येशु मसीह के पवित्र नाम में आप सभी को Jaimasih | प्यारे मित्रों में आशा करता हूँ , आपलोग आनन्दित और blessed होगें | आज के आर्टिकल य लेख मै आप सभी को “हार्ड times bible verse and quote in hindi, bible verse and quote about faith for hard time in hindi ” देने वाला हु | जिसे आप अपने daily लाइफ में use करेगे क्यूंकि Parmeshwar का वचन जीवित है और उनके (jesus) बिना हम कुछ नही कर सकते | आशा है आपसभी लोग इसे पूरा पढ़ेगे और bless होंगे | इसे आप easily किसी भी social media platform मे शेयर का सकते है |
Content
Introduction (परिचय)
Hard times bible verse in hindi
Hard times bible verse and quote with image in hindi
Bible verse and quote about faith for hard time in hindi
Bible verse and quote about faith for hard time with image in hindi
संकट के समय दया की प्राथना
Kathin pristhit se
nikalne ke liye bible vachan
Conclusion
Introduction
(परिचय)
प्यारे मित्रो जब तक हम इस दुनिया
मे है या रहेंगे, जीवन मे मुसीबतों या कठिन समय का आना स्वाभाविक है | लकिन हम सभी
परमेश्वर के सेवक होने के नाते परमेश्वर
पिता ने हमें उनकी अचूक प्रेम मे बंध रखा है | बाइबिल बताती है कि जब कभी मुसीबत
आती है, परमेश्वर उस से बाहर निकलने की शक्ति देता है | दोस्तों हम आपने नहीं है,
हमें छूना गया है, येशु मसीह ने अपने अनमोल लहू के द्वारा हमें ख़रीदा है | इसलिये
जीवन में निराश नही होना है | बाइबिल बताती है कि हमरी भविष्य उनके हाथो मे है, और
जो योजना वह हमारे लिए बनाती है व कुशल और अन्त मे हमारी आशा पुरी करेगा |
Hard times bible verse and quote in hindi
Verse 1: मत डर, क्यूंकि मैं तेरे
संग हूँ, इधर उधर मत ताक, क्योकि मैं तेरा
परमेश्वर हूँ; मैं तुझे दृढ़ करूँगा और तेरी सहायता करूँगा, अपने धर्मय
दाहिने हात से मैं तुझे संभाले रहूँगा | यशायाह 41:10
Verse 2: क्यूंकि यहोवा की यह वाणी है, की जो कल्पनाऐ मैं तुम्हारे
विषय करता हूँ उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानि की नहीं वरन कुशल ही की है, और अंत
मे तुम्हारी आशा पूरी करूँगा | यिर्मयाह 29:11
Verse 3: मैं तुमे अनाथ नहीं छोडूंगा; मैं तुम्हारे पास
आता हूँ | यहूना 14:18
verse 4: "यहोवा पिसे हुओं के लिये ऊंचा गढ़ ठहरेगा, वह संकट के समय के लिये भी ऊंचा गढ़ ठहरेगा।" भजन संहिता 9:9
Verse 5: अपने कामो को यहोव पर डाल दो, इस से तेरी कल्पनाए सिद्ध होंगी | नीतिवचन 16:3
Verse 6: मुझ से मांग, और मैं जाति-जाति के लोगो को तेरी सम्पति होने के लिये, और दूर-दूर के देशो को
तेरी निजी भूमि बनने के लिए दे दूँगा | भजन संहिता 2:8
Verse 7: “ मै जानता हूँ की तू सब कर सकता
है , और तेरी युक्तियों मे से कोई रुक नहीं सकता |
job 42:2
Verse 8: यदि परमेश्वर हमारी ओर है, तो हमारा विरोधी कौन हो सकता है? रोमियो 8:31
Verse 9: तुम्हेर सिर के सब बाल भी गिने हुए है, सो डरो नहीं तुम बहुत
गौरेयों से बढ़कर हो | लुका 12:7
Verse 10: "यीशु ने उन की ओर देखकर कहा, मनुष्यों से तो यह नहीं हो सकता, परन्तु परमेश्वर से हो
सकता है; क्योंकि परमेश्वर से सब कुछ हो सकता है। " मरकुस
10:27
Verse 11: " तू उठ, क्योंकि यह काम तेरा
ही है, और हम तेरे साथ है; इसलिये हियाव बान्धकर
इस काम में लग जा। " | एज्रा 10:4
Verse 12: "तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े, जो मनुष्य के सहने से बाहर है: और परमेश्वर सच्चा है: वह तुम्हें सामर्थ से
बाहर परीक्षा में न पड़ने देगा, वरन परीक्षा के साथ
निकास भी करेगा; कि तुम सह सको॥ 1 कुरिन्थियों 10:13
Hard times bible verse and quote with image in hindi
Verse 13: "अपना बोझ यहोवा पर डाल दे वह तुझे सम्भालेगा; वह धर्मी को कभी टलने न देगा।" | भजन
संहिता 55:22
Verse 14: यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होगी |भजन
संहिता 23: 1
Verse 15: "परमेश्वर हमारा शरणस्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलने वाला सहायक। " भजन संहिता 46:1
Verse 16: “ मैं तुझे कभी न छोडूंगा, और न कभी तुझे त्यागूँगा |” इब्रनियो 13:5
Verse 17: जितने हथियार तेरी हानि के लिए बनाए जाए उन मे से कोई सफल न होगा | यशायाह 54: 17
Verse 18: अपनी सारी चिन्ता उसी पर डाल दो, क्योंकि उसको तुम्हारा
ध्यान है | 1 पत्रुस 5:7
Bible verse and quote about faith for hard time in hindi | मुश्किल समय मे विश्वास के लिए वचन |
Verse 19: अपने मार्ग की चिंता यहोवा पर छोड़ और उस पर भरोसा रख वही पूरा करेगा | भजन संहिता 37:5
Verse 20: मूसा ने लोगो से कहा,”डरो मत, खड़े-खड़े वह उद्धार
का काम देखो, जो यहोवा आज तुम्हारे लिए करेगा; क्यूंकि जिन मिस्त्रियो की तुम आज
देखतो हो, उनको फिर कभी न देखोगे | निर्गमन 14:13
Verse 21: तब आसा ने अपने परमेश्वर यहोवा
की ये दुहाई दी, “ हे यहोवा ! जैसे तू सामर्थी की सहायता कर सकता है, वैसे ही
शक्तिहीन की भी; हे हमारे परमेश्वर यहोवा ! हमारी सहायता कर , क्यूंकि हमारा भरोसा
तुझी पर है | 2 इतिहास 14:11
Verse 22: तू अपनी समझ का सहारा ना लेना वरन संपूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना | उसी को स्मरण करके सब काम करना, तब वह तेरे लिए सीधा मार्ग निकालेगा |नीतिवचन
3:5
Verse 23: तू हियाव बांध और दृढ़ हो, उन से न डर और न भयभीत हो क्योंकि तेरे संग चलने वाला तेरा परमेश्वर यहोवा है
वह तुझको धोखा न देगा और न छोड़ेगा | व्यवस्थाविवरण 31: 6
Verse 24: परन्तु जितने तुझ पर भरोसा रखते है वे सब आनंद करे, वे सर्वदा ऊचें स्वर
से गाते रहे; क्यूंकि तू उनकी रक्षा करता है, | भजन
संहिता 5:11
Read more :
200+Motivation bible verse and quote in Hindi, बाइबल का अनमोल वचन |
Verse 25: हे प्रियों जो दुख रूपी अग्नि
तुम्हारे परखने के लिए तुम पर भड़की है इससे यह समझ कर अचम्भा न करो कि कोई अनोखी
बात तुम पर बीत रही है |पर जैसे जैसे मसीह के दुखो में सहभागी होते हो, आनंद करो, जिस से उसकी महिमा के
प्रगट होते समय भी तुम आनंदित और मगन हो | 1 पतरस 4:12-13
Bible verse and quote about faith for hard time with image in hindi
Verse 26: जिसका मन तुझ मे धीरज धरे
हुए है, उसकी तू पूर्ण शांति के साथ रक्षा करता है, क्यूंकि वह तुझ पर भरोसा रखता
है | यशायाह 26:3
Verse 27: परन्तु सहायक अर्थात पवित्र आत्मा जिसे
पिता मेरे नाम से भेजेगा, वह तुम्हें सब बातें सिखाएगा, और जो कुछ मैं ने
तुम से कहा है, वह सब तुम्हें स्मरण कराएगा | मैं तुम्हें शांति दिए जाता हूं, अपनी शांति
तुम्हें देता हूं; जैसे संसार देता है, मैं तुम्हें नहीं
देता: तुम्हारा मन न घबराए और न डरे | यूहन्ना 14:26-27
Verse 28: यीशु ने उनकी ओर देखकर कहा, मनुष्यों से तो
यह नहीं हो सकता, परन्तु परमेश्वर से सब कुछ हो सकता है | मति 19:26
Verse 29: और विश्वास बिना उसे प्रसन्न करना अनहोना
है, क्योंकि परमेश्वर के पास आने वाले को विश्वास करना चाहिए, कि वह है, और अपने खोजने
वालों को प्रतिफल देता है | इब्रानियों 11:6
Verse 30: धर्मी दोहाई देते हैं और यहोवा सुनता है, और उनको सब
विपत्तियों से छुड़ाता है | यहोवा टूटे मन
वालों के समीप रहता है और पिसे हुओं का उद्धार करता है | भजन संहिता 34:17-18
Verse 31: किन्तु परमेश्वर के लिए कुछ भी असंभव नही | लुका
1:37
Verse 32: इसलिए मैं तुम से कहता हूँ, कि जो कुछ तुम प्रार्थना
में मांगों, तो प्रतीति कर लो कि तुम्हें मिल गया, और तुम्हारे लिए
हो जाएगा | मरकुस
11:24
संकट के समय दया की प्राथना | Kathin
pristhit se nikalne ke liye bible vachan |
Verse 33: हे मनुष्य वह तुझे बता चूका है की अच्छा
क्या है ; और यहोवा तुझ से इसे छोड़ और
क्या चाहता है, कि तू न्याय से काम करे, और कृपा से प्रीति रखे ,और अपने परमेश्वर के
साथ नम्रता से चले? | मीका 6:8
Verse 34: क्यूंकि जिसने दया नहीं की, उसका न्याय
बिना दया के होगा ; दया न्याय पर जयवन्त होती है | याकूब
2:13
Verse 35: यहोवा परमेश्वर मेरा बलमूल है, वह मेरे पांव
हरिणों के समान बना देती है, वह मुझ को मेरे ऊचे स्थानों पर चलता है | हबक्कुक 3:19
Verse 36: " हे मेरे मन, परमेश्वर के
साम्हने चुपचाप रह, क्योंकि मेरी आशा उसी से है। सचमुच वही मेरी
चट्टान, और मेरा उद्धार है, वह मेरा गढ़ है; इसलिये मैं न
डिगूंगा। मेरा उद्धार और मेरी महिमा का आधार परमेश्वर है; मेरी दृढ़ चट्टान, और मेरा शरणस्थान
परमेश्वर है। हे लोगो, हर समय उस पर भरोसा रखो; उससे अपने अपने
मन की बातें खोलकर कहो; परमेश्वर हमारा शरणस्थान है। " भजन संहिता 62:5-8
Verse 37: "तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े, जो मनुष्य के सहने से बाहर है: और परमेश्वर
सच्चा है: वह तुम्हें सामर्थ से बाहर परीक्षा में न पड़ने देगा, वरन परीक्षा के साथ निकास भी करेगा; कि तुम सह सको॥ 1 कुरिन्थियों
10:13
Verse 38: मज़बूत और साहसी बनें। उनकी वजह से डरें
या भयभीत न हों, क्योंकि परमेश्वर तुम्हारे साथ जाता है; वह तुम्हें न कभी
छोड़ेगा, न कभी त्यागेगा । व्यवस्थाविवरण
31:6
Verse 39: ताकि वह तुम्हारे मनो को ऐसा स्थिर करे की
जब हमारा प्रब्भु येशु अपने सब पवित्र लोगो के साथ आए, तो वे तुम्हारे परमेश्वर और
पिता के सामने पवित्रता मे निर्दोष ठहरे | 1
थेस्सलोनिकियो 3:13
Verse 40: यहोवा कहता है “ आओ, हम आपस मे वाद विवाद
करे; तुम्हारे पाप चाहे लाल रंग के हो, तोभी वे हिम के
समान उजाले हो जायेगे: और चाहे अर्गवानी रंग के हो; तोभी वे ऊन के समान शवेत(वाइट)
हो जाएँगे | यशायाह
1:18
Conclusion: I hope आप सभी को “Hard times bible verse and quotes in Hindi, bible verse and quote about faith for hard time in hindi ” अच्छा लगा होगा …Helpfull य इस से आपको मदत मिली तो हमें कमेंट कर के जरुर बतना | धन्यवाद | may God bless you and bless you and your family.
0 Comments