येशु मसीह के पवित्र नाम में आप सभी को jaimasih ki | प्यारे मित्रों में आशा करता हु , आपलोग आनन्दित और blessed होगें | आज के आर्टिकल य लेख मै आप सभी को "Hindi Bible verse, Hindi bible vachan, Hindi bible vachan images". देने वाला हु | जिसे आप अपने daily लाइफ में use कर सकते है , क्यूंकि Parmeshwar का वचन जीवित है , और उनके (jesus) बिना हम कुछ नही कर सकते | आशा है आपसभी लोग इसे पूरा पढ़ेगे और bless होंगे | इसे आप easily किसी भी social media platform मे शेयर का सकते है|
Content
Introduction (परिचय)
Hindi bible verse
Hindi bible verse with image
hindi bible vachan
Hindi bible vachan with images
Holy bible verse in Hindi
Holy bible with image in Hindi
Bible verse in Hindi and English
Bible verse with image in Hindi and English
Bible ka Anmol Vachan in Hindi
Conclusion
Introduction (परिचय)
मेरे प्यार दोस्तों हम सभी जीवित परमेश्वर के बेटा- बेटिया है, परमेश्वर के वचन को हलके में मत लीजिये
| हमें उन के प्रति धन्यवादी होना चहिए की उन्होंने हमें चुना, बाइबिल बताती है हम
ने उन्हें नहीं परुन्तु उन्होंने (येशु
मसीह) हमें चुना, और उसके संतान होने का अधिकार दिया | इसलिये निरन्तर प्राथना करे
, बाइबिल अध्यान करे , जाने हुए वचनों के अनुसार जीवन बिताए | और सारे आशीष आपको
दिया जाएगा | बाइबिल ये भी कहती है की सबसे पहले उनकी राज्य और धार्मिकता का खोजी
करो और सब वस्तुएं तुमे दिया जायगा |
Hindi bible verse
Verse: येशु ने कहा; विश्वास करने वाले के लिए सब कुछ हो सकता है | मरकुस
9:23
Verse: यहोवा की आँखे सब स्थानों मे लगी रहती है,
वह बुरे भले दोनों को देखती है | नीतिवचन 15:3
Verse: तुम्हेर सिर के सब बाल भी गिने हुए है, सो
डरो नहीं तुम बहुत गौरेयों से बढ़कर हो | लुका 12:7
Verse: वह तेरे अन्न जल पर आशीष देगा, और तेरे
बीच मे से रोग दूर करेगा | निर्गमन 23:
25
Verse: जितने हथियार तेरी हानि के लिए बनाए जाए
उन मे से कोई सफल न होगा | यशायाह 54: 17
Verse: मेरी भेड़ें मेरी आवाज को जानती है; और मै उन्हें
जनता हूँ | वे मेरी पीछे चलती है | यूहना 10:27
Verse: किन्तु परमेश्वर के लिए कुछ भी असंभव नही |
लुका 1:37
Verse: इसलिये मै तुम से कहता हूँ , जो कुछ तुम प्राथना
करके मांगों तो प्रतीत कर लो की तुम्हे मिल गया, और तुम्हरे लिए हो जाएगा
| मरकुस
11:24
Verse: यहोवा को अपने सुख का मूल जान,और वह तेरे
मनोरथो को पूरा करेगा | भजन संहिता 37:4
Verse: मै हर समय यहोवा को धन्य कहा करूँगा; उसकी
स्तुति निरन्तर मेरे मुख से होती रहेगी | भजन संहिता 34:1
Read more: Healing bible verse and quote in Hindi, Healing bible verse with image, चंगाई के लिए प्रार्थना|
Hindi bible verse with image
Verse: हे बालको, प्रभु में अपने माता पिता के आज्ञाकारी बनो, क्यूंकि यह उचित
है | इफिसियों 6:1
Verse: यहोवा मेरा चरवाहा
है , मुझे कुछ घटी न होगी |
भजन संहिता 23: 1
Verse: हर बात में धन्यवाद करो ; क्यूंकि तुम्हारे
लिए मसीह येशु में परमेश्वर की यही इच्छा है | 1थेस्सलुनिकी
5:18
Verse: हे मेरे परमेश्वर , मैंने तुझी पर भरोसा रखा है , मुझे लज्जित होने
न दे ; मेरे शत्रु मुझ पर जयजयकार करने न पाएँ | भजन संहिता
25: 2
Verse: और संकट के दिन मुझे पुकार; मैं
तुझे छोडूंगा, और तू मेरी महिमा करने पाएगा | भजन
संहिता 50 : 15
Verse: “मेरी आज्ञा यह है, की जैसा मै ने तुम से प्रेम रखा , वैसा ही तुम भी एक दुसरे से प्रेम रखो
| यहूना 15 : 12
Verse: धन्य है व, जो मन के दिन है, क्यूंकि स्वर्ग
का राज्य उन्ही का है | मती 5:3
Verse: यहोव ने मेरे जितने उपकार किए है, उनका बदला मै उसको क्या दूं | भंजन संहिता 116:12
Verse: जो कोई उस पर विश्वास
करेगा, वह लज्जित न होगा |
रोमियो 10:11
Verse: धन यहोवा की
आशीष ही से मिलती है, और वह उसके साथ दुःख नहीं मिलाता |
नीतिवचन 10:22
Read more: 100+ Prayer bible verse in hindi, Prayer bible quote in hindi, प्रार्थना पर बाइबल छंद:,|
Hindi bible vachan
Verse: मुझे सहायता यहोवा
की ओर से मिलती है, जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है | भजन
संहिता 121:2
Verse: और योहावा तुझ को पूंछ नहीं, किन्तु सिर ही ठहराएगा, और तू निचे नहीं, परुन्तु ऊपर ही
रहेगा| व्यव्सथाविवरण
28: 13
Verse: किसी भी बात की चिन्ता मत करो; परन्तु हर एक बात
में तुम्हारे निवेदन, प्राथना और बिनती के द्वारा
धन्यवाद के साथ परमेश्वर के समुख उपस्थित किए जाये | फिलिप्पी 4: 6
Verse: इसलिये पहले तुम परमेश्वर के
राज्य और उसके धर्म के खोज करो तो
ये सब वस्तुए भी तुमे मिल जाएगी | मती
6 : 33
Verse: मैं प्रभु से एक चीज मांगता हूँ, मुझे बस इसी की
तलाश है: कि मैं आजीवन प्रभु के भवन में रह सकूँ, टकटकी लगा कर
उनकी सुन्दरता देखता रहूँ और उनके मंदिर में उनकी प्रार्थना करता रहूँ । भंजन संहिता 27: 4
Verse: क्योंकि परमेश्वर ने हमें भय की नहीं पर सामर्थ, और
प्रेम, और सयंम की आत्मा दी है
। 2 तीमुथियुस 1:7
Verse: येशु ने कहा, “ मार्ग
और सत्य और जीवन मैं ही हूँ “
बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं पहुच सकता | यूहना 14 : 6
Hindi bible vachan with images
Verse:
“ मांगों, तो तुम्हे दिया जायेगा ; ढूँढो तो पाओगे ; खटखटओ ,तो तुम्हेरे लिए खोला जाएगा | मती 7 : 7
Verse: क्या तुम नहीं जानते की तुम परमेश्वर का मंदिर हो, और परमेश्वर का आत्मा तुम मे वास करता है? 1 कोरिन्थी 3: 16
Verse: यदि परमेश्वर हमारी ओर है, तो हमारा विरोधी कौन हो सकता है? रोमियो 8:31
Verse: मैंने तेरे वचन को अपने ह्रदय मे रख छोड़ा है, की तेरी विरुद्ध पाप न
करू | भजन संहिता 119:11
Verse: “ मै जानता हूँ की तू सब कर सकता है , और तेरी युक्तियों मे
से कोई रुक नहीं सकता | job 42:2
Verse: मै तेरा इलाज करके तेरे घावों को चंगा करूँगा | यार्मियहा 30:17
Holy bible verse in Hindi
Verse: हे यहोवा, अपने नाम के निमित्त मेरे अधर्म को जो बहुत है क्षमा करे | भजन संहिता 25:11
Verse: अपनी जवानी के दिन मे अपने सृजनहार को स्मरण रख, इससे पहले की विपति के दिन और वे
वर्ष आए, जिन मे तू कहे कि मेरा मन इन मे नहीं लगता | सभोदेशक 12:1
Verse: हर एक को जो मेरा कहलाता है, जिसको मै ने अपनी
महिमा के लिए सृजा, जिसको मैंने रचा और बनाया है | यशायाह 43:7
Verse: जब तू जल मे होकर जाए, मै तेरे संग-संग रहूँगा | यशायाह 43:2
Verse: मुझ से प्राथना कर, और मै तेरी
सुनकर तुझे बड़ी -बड़ी और कठिन बाते बताऊंगा |
जिन्हें तू अभी नहीं समझता | यार्मियहा 33:3
Holy bible verse with image in Hindi
Verse: मैंने तुझे जातियों का भविष्यवक्ता ठहराया | यर्मिया 1:5
Verse: तेरी वचन मेरे पांव
के लिए दीपक, और मेरे मार्ग के लिए उजियाला है | भजन संहिता
119:105
Verse: अपनी मार्ग की चिन्ता
यहोवा पर छोड़; और उस पर भरोसा रख, वही पूरा करेगा | भजन संहिता
37:5
Verse: पर हमारा स्वदेश स्वर्ग पर है; और हम एक उधारकर्ता प्रभ येशु मसीह के वहा से आने की बाट जोह रहे है | फिलिप्पी 3:20
Verse: मै दाखलता हूँ; तुम डलिया हो | जो मुझ में बना
रहता है और मै उसमे, वह बहुत फल फलता है, क्यूंकि
मुझ से अलग होकर तुम कुछ नही कर सकते |
यूहन्ना 15: 5
Verse: निरन्तर प्राथना में
लगे रहो| 1
थेस्सलुनिकी 5: 17
Read more: Blessing bible verse and quote in Hindi, Aasheesh bible vachan, आशीषो के बारे मे बाइबल वचन
Bible verse in Hindi and English
Verse:
In Hindi- धन्य है वे, जो
धर्मिकता के कारण सताये जाते है, क्यूंकि स्वर्ग का राज्य उन्ही का है | मती 5:10
In English- “Blessed are the those who are persecuted for
righteousness’ sake, for theirs is the kingdom of heaven| Matthew 5:10
Verse:
In Hindi- आदि मे वचन था, और
वचन परमेश्वर के साथ था, और वचन परमेश्वर था |
यूहना 1:1
In English – In the beginning was the word, and the word was with God,
and the word was god | john 1:1
Verse:
In Hindi- और जो कोई उस पर यह आशा रखता है, वह अपने आप को
वैसा ही पवित्र करता है, जैसा वह पवित्र है | 1
यूहना 3:3
In English- and everyone who thus hopes in him purifies himself as
he is pure. 1john
3:3
Verse:
In Hindi- हे प्रियो, हम आपस मे प्रेम रखे; क्यूंकि प्रेम परमेश्वर
से है | जो कोई प्रेम करता है, वह परमेश्वर से जन्मा है और परमेश्वर को जानता है |
1 यूहना 4:7
In English- beloved, let us love one another, for love is from god,
and whoever loves has been born of god and knows god. 1john 4:7
Bible verse with image in Hindi and English
Verse:
In Hindi- हे सब परिश्रम करनेवालों और बोझ से
दबे हुए लोगो, मेरे पास आओ; मैं तुमे विश्राम दूँगा | मती 11: 28
In English- come to me, all who labour and are heavy laden, and I
will give you rest. Matthew 11:28
Verse:
In Hindi- कि जो स्वर्ग मे और पृथ्वी पर और पृथ्वी के
निचे है, वे सब येशु के नाम पर घुटना टेकेगे | फिलिप्पी 2:10
In English- so that at the name of Jesus every knee should bow, in
heaven and on earth and under the earth.
Philippians 2:10
Verse:
In Hindi- यहोवा का धन्यवाद करो, क्योकि वह भला है; और उसकी करुणा सदा की है | भजन
संहिता 107:1
In English- Give thanks to the LORD, for he is good; his love endures
forever. Psalm
107:1
Verse:
In Hindi- यहोवा सारी विपत्ति से तेरी रक्षा करेगा; वह
तेरी प्राण की रक्षा करेगा | भजन संहिता 121:7
In English- The LORD will keep you from
all harm, he will watch over your life. Psalm 121:7
Bible ka Anmol vachan in hindi
Verse: मत डर, क्यूंकि मैं तेरे
संग हूँ , इधर उधर मत ताक ,क्योकि मैं तेरा परमेश्वर हूँ ; मैं तुझे दृढ़
करूँगा और तेरी सहायता करूँगा , अपने धर्मय
दाहिने हात से मैं तुझे संभाले रहूँगा | यशायाह 41:10
Verse: जब मैंने कहा की
“ मेरा पांव फिसलने लगा है “ तब हे यहोव
तेरी करुणा ने मुझे थाम लिया | भजन
संहिता 94 : 18
Verse: लेकिन वो जो
प्रभु में भरोसा रखते हैं उनकी शक्ति वापस आ जाएगी। वे बाज की तरह पंखों पर उड़ेगे; वे दौड़ेंगे और
थकेंगे नहीं, वे चलेंगे और बेहोश नहीं होंगे । यशायाह 40 : 31
Verse: परमेश्वर का अनुग्रह प्रकट है, जो सब मनुष्यों
मे उद्धार लाने मे सक्षम है | तीतुस
2 :11
Verse: जैसे हरिणी नदी के जल के लिए हफती है, वैसे ही, हे परमेश्वर, मैं तेरी लिये हफता हूँ | भंजन संहिता 42:1
Verse: आओ हम झुककर दंडवत करे, और अपने कर्ता यहोवा के सामने घुटने टेके | भजन संहिता 95:6
Verse: जो वचन पर मन लगता है, वह कल्याण पाता है, और जो यहोवा पर भरोसा रखता है, वह धन्य होता है | नीतिवचन 16:20
Conclusion: I hope आप सभी को आज का "Hindi Bible verse, Hindi bible vachan, Hindi bible vachan images". लेख अच्छा लगा होगा, इसी तरह life मे आगे बढ़ते रहिये | अपना आशा, भरोसा, और विश्वास प्रभु पर रखे, परमेश्वर पिता निश्चय आपको लाइफ मे आशीष देगा और आपके सारे कामो को success करेगा |
0 Comments