येशु मसीह के पवित्र नाम में आप सभी को Jaimasih | प्यारे मित्रों में आशा करता हूँ , आपलोग आनन्दित और
blessed होगें | आज के
आर्टिकल य लेख मै आप सभी को “bible verse and quote about love in hindi, प्रेम के विषय
मे बाइबिल का वचन, love bible vachan in hindi”
देने वाला हु | जिसे आप अपने daily लाइफ में use कर सकते है, क्यूंकि Parmeshwar का वचन जीवित है और
उनके (jesus) बिना हम कुछ नही कर सकते |
आशा है आपसभी लोग इसे पूरा पढ़ेगे और bless होंगे | इसे आप easily किसी भी social media platform मे शेयर का सकते
है |
Content
Introduction(परिचय)
Bible verse and quote about love in hindi
Love bible vachan in hindi,
प्रेम के विषय मे बाइबिल का वचन
Holy bible vachan about love in hindi
Bible verse and quote about love with image in hindi
Conclusion
Introduction
(परिचय)की
दोस्तों बाइबिल प्रेम के
बारे मे बहुत ही स्पष्ट है, तथा हम इसे बाइबिल मे बहुत बार पढ़ते भी है | मेरा विश्वास
और मान न है की आज हम परमेश्वर के प्रेम
और दया के द्वारा जीवित है | उनकी प्रेम नि: स्वर्थ है जिसका कोई कल्पना नहीं की जा सकती है| अगर
आप सच्ची मसीह है तो अपने उनके प्रेम का स्वाद जरुर चखा होगा | बाइबिल बताती है की
“परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि उसने अपना एक एकलौता पुत्र को
दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नष्ट न हो, परन्तु अनंत जीवन पाए” |
इतना ही नहीं पर बाइबिल ये भी बताती है की तू “अपने परमेश्वर को अपने सारे मन से,
और अपने सारे प्राण से, और अपनी सारी बुद्धि से, और अपनी सारी शक्ति से प्रेम कर”
|
Bible verse and quote about love in hindi
Verse 1: और तू अपने प्रभु परमेश्वर से अपने सारे मन से, और अपने
सारे प्राण से, और अपनी सारी बुद्धि से, और अपनी शक्ति से प्रेम रखना | मरकुस 12:30
Verse 2: “क्यूंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने
अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नष्ट न हो, परन्तु
अनंत जीवन पाए | यूहना 3:16
Verse 3: परन्तु मैं तुमसे कहता हूँ कि अपने बैरियों से प्रेम
रखो और अपने सतानेवाले के लिए प्राथना करो | मती
5:44
Verse 4: पलटा न लेना, और न अपने जाति भाइयो से बैर रखना, परन्तु
एक दुसरे से अपने ही समान प्रेम रखना; मैं यहोवा हूँ | leviticus 19:18
Verse 5: हे यहोवा के सब भक्तों, उससे प्रेम रखो ! यहोवा सच्चे लोगो की तो रक्षा करता है, परन्तु जो अहंकार करता है, उसको वह भली भांति बदल देता है | भजन संहिता 31:23
Verse 6: वह सब बातें सह लेता है,
सब बातों की प्रतीति करता है, सब बातों की आशा रखता है, सब बातों में धीरज धरता है। 1 कुरिन्थियों 13:7
Verse 7: बैर से तो झगड़े उत्पन्न होते है, परन्तु प्रेम से सब
अपराध ढप जाता है | नीतिवचन 10:12
Verse 8: मेरी आज्ञा यह है, कि जैसा मैं ने तुम से प्रेम रखा, वैसा ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो । यूहन्ना 15:12
Verse 9: प्रेम वाले घर मे सागपात का भोजन, बैर वाले घर मे पले
हुए बैल का मांस खाने से उतम है | नीतिवचन 15:17
Verse 10: विश्वास, आशा, प्रेम तीनों स्थाई है, पर इन में सब से बड़ा प्रेम है । 1
कुरिन्थियों 13:13
Love bible vachan in hindi
Verse 11: जो माता या पिता को मुझ से अधिक प्रिय जनता है, वह
मेरे योग्य नहीं, और जो अपने बेटा या बेटी को मुझ से अधिक प्रिय जनता है, वह मेरे
योग्य नहीं | मती 10:37
Verse 12: यदि तुम अपने प्रेम रखनेवाले के साथ प्रेम रखो, तो
तुम्हारी क्या बड़ाई? लुका 6:32
Verse 13: मैं तुम्हे एक नई आज्ञा देता हूँ की एक दुसरे से प्रेम
रखो; जैसा मैं ने तुम से प्रेम रखा है, वैस ही तुम भी एक दुसरे से प्रेम रखो | यूहना 13:34
Verse 14: यदि तुम मुझ से प्रेम रखते हो, तो मेरी आज्ञाओं को
मानोगे | यूहना 14:15
Verse 15: क्योंकि परमेश्वर ने हमें भय की नहीं पर सामर्थ, और प्रेम, और संयम की आत्मा दी है। 2
तीमुथियुस 1:7
Verse 16: जिसके पास मेरी आज्ञाए है और वह उन्हें मानता है, वही
मुझ से प्रेम रखता है; और जो मुझ से प्रेम रखता है उससे मेरा पिता प्रेम करेगा | यहूना 14:21
Verse 17: जो कुछ करते हो प्रेम से करो | 1 कुरिन्थियों 16:14
Verse 18: और भक्ति पर भाईचारे की प्रीति और भाईचारे की प्रीति
प्रेम बढ़ाते जाओ | 2 पत्रुस 1:7
Verse 19: और एक दूसरे पर कृपाल,
और करूणामय हो,
और जैसे परमेश्वर ने मसीह में तुम्हारे अपराध
क्षमा किए, वैसे ही तुम भी एक दूसरे के अपराध क्षमा करो॥ इफिसियों
4:32
Verse 20: येशु ने उसको उतर दिया, “यदि कोई मुझ से प्रेम रखेगा
तो वह मेरे वचन को मानेगा और मेरा पिता उससे प्रेम रखेगा | यूहना 14:23
Prem ke vishy mai bible ka vachan | प्रेम के विषय मे बाइबिल का वचन |
Verse 21: जैसे पिता ने मुझ से प्रेम रखा, वैसा ही मैं ने तुम से
प्रेम रखा; मेरे प्रेम मे बने रहो | यूहना 15:9
Verse 22: परन्तु परमेश्वर हम पर अपनी प्रेम की प्रकट इस रीति से
प्रकट करता है की जब हम पापी ही थे तभी मसीह हमारे लिए मरा | रोमियो 5:8
Verse 23: अर्थात सारी दीनता और नम्रता सहित, और धीरज धरकर प्रेम से एक दूसरे की सह लो। इफिसियों 4:2
Verse 24: क्यूंकि पवित्र आत्मा जो हमें दिया गया है उसके द्वारा
परमेश्वर का प्रेम हमारे मन मे डाला गया है | रोमियो
5:5
Verse 25: हम जानते है कि जो लोग परमेश्वर से प्रेम रखते है उनके
लिए सब बाते मिलकर भलाई ही को उत्पन करती है | रोमियो
8:28
Verse 26: इन सब के ऊपर प्रेम को जो सिद्धांत का कटिबन्ध है बन्ध
लो | colossians 3:14
Verse 27: और मैं यह
प्रार्थना करता हूं, कि तुम्हारा प्रेम, ज्ञान और सब प्रकार के विवेक सहित और भी बढ़ता जाए। फिलिप्पियों 1:9
Verse 28: मैं अपने
प्रेमी की हूं और मेरा प्रेमी मेरा है, वह अपनी भेड़-बकरियां सोसन फूलों के बीच चराता है। श्रेष्ठगीत 6:3
Verse 29: और जो प्रेम
परमेश्वर हम से रखता है, उस को हम जान गए, और हमें उस की प्रतीति है; परमेश्वर प्रेम है: जो प्रेम में बना रहता है,
वह परमेश्वर में बना रहता है; और परमेश्वर उस में बना रहता है। 1 यूहन्ना 4:16
Verse 30: हे प्रियों, हम आपस में प्रेम रखें; क्योंकि प्रेम परमेश्वर से है: और जो कोई प्रेम
करता है, वह परमेश्वर से जन्मा है; और परमेश्वर को जानता है। 1 यूहन्ना 4:7
Holy bible vachan about love in hindi
Verse 31: “और दूसरी
यह है, तू अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रखना | इससे बड़ी और कोई आज्ञा |” मरकुस 12:31
Verse 32: यदि कोई
प्रभु से प्रेम न रखे तो वह श्रापित हो | हे हमारे प्रभु ,आ! 1 कुरिथिन्यो
16:22
Verse 33: मसीह येशु
मे न खतना और न खतनाराहित कुछ काम का है, परन्तु केवल विश्वास, जो प्रेम के द्वारा
प्रभाव डालता है | गलतियों 5:6
Verse 34: हे बालको हम
वचन और जीभ से ही नही, पर काम और सत्य के द्वारा प्रेम करे | 1 यूहना 3:18
Verse 35: परमेश्वर को
कभी किसी ने नहीं देखा, यदि हम आपस मे प्रेम रखे, तो परमेश्वर हम मे बना रहता है
और उसका प्रेम हम मे सिद्ध हो गया है | 1 यूहना
4:12
Verse 36: यदि मैं
मनुष्यों और स्वर्गदूतो की बोलोया बोलू और प्रेम न रखू, तो मैं ठनठनाता हुआ पीतल,
और झंझनाती हुई झांझ हूँ | 1 कोरिंथिन्यो 13:1
Verse 37: तो मेरा यह
आनंद पूरा करो कि, एक मन रहो, और एक ही प्रेम, एक ही चित और एक ही मनसा रखो | फिलिप्पी 2:2
Verse 38: हम ने प्रेम
इसी से जाना कि उनसे हमारे लिए अपने प्राण दे दिया और हमें भी भाइयो के लिए प्राण
देना चाहिए | 1 यूहना 3:16
Verse 39: क्योंकि हे प्रभु, तू भला और क्षमा करने वाला है, और जितने तुझे पुकारते हैं उन सभों के लिये तू
अति करूणामय है। भजन संहिता 86:5
Verse 40: जैसे तुम
चाहते हो कि लोग तुम्हारे साथ करे, तुम भी उनके साथ वैसे ही करो | लुका 6:31
Conclusion: I hope आप सभी को “Bible verse and quote about love in Hindi, प्रेम के विषय मे बाइबिल का वचन in Hindi, love bible Vachan in Hindi |” अच्छा लगा
होगा, धन्यवाद | may God
bless you and your family.
0 Comments