Ad Code

Responsive Advertisement

Bible Verse and Quote about Family, Family love, Family problem, Family unity, Family strength, and Family prayer in hindi|

 आपसभी को येशु मसीह के पवित्र नाम मे Jaimasih ki, प्रभु आप और आपके परिवार को ढेर सारा आशीष दे | प्यारे मित्रो family परमेश्वर का दिया हुआ एक gift होता है | family मे पति-पत्नी के बीच बच्चे परमेश्वर के आशीष होते है | बाइबल बताती है कि “इस कारण पुरुष अपने माता-पिता को छोड़कर अपने पत्नी से मिला रहेगा, और वे एक ही तन बने रहेंगे” | family मे love, unity, strength,तथा prayer लाइफ होना आती आवश्यकता है | मित्रो पारिवारिक जीवन मे कभी-कभी problems भी आती है ये सब जीवन का एक भाग है लेकिन मैं आप से कहना चाहूँगा family love and unity मे रहिये तथा किसी भी प्रकार के समस्या आए परिवार मिलकर प्रभु से प्राथना कीजये | आज के लेख मे, मैं आपको family से संबंधित बाइबिल verse and quote देने वाला हूँ, आशा है आप इसे पूरा पढ़गे और आशीषित होंगे |


Verse 1: और परमेश्वर ने उनको आशीष दी, और उनसे कहा “फूलो-फलो, और पृथ्वी मे भर जाओ, और उसको अपने वश मे कर लो; और समुद्र की मछलियों, तथा आकाश के पक्षियों और पृथ्वी पर रंगनेवाले सब जंतुओं पर अधिकार रखो | उत्पति 1:28     


Bible Verse and Quote about Family, Family love, Family problem, Family unity, Family strength, and Family prayer in hindi|


Verse 2: हे पतियों, अपनी-अपनी पत्नी से प्रेम रखो जैस मसीह ने भी कलीसिया से प्रेम करके अपने आप को उसके लिये दे दिया |  इफिसियों 5:25



Bible Verse and Quote about Family, Family love, Family problem, Family unity, Family strength, and Family prayer in hindi|


Verse 3: “तू अपने पिता और अपनी माता का आदर करना, जिससे जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है, उसमे तू बहुत दिन तक रहने पाए | निर्गमन 20:12


Verse 4: जिस प्रकार माता अपने पुत्र को शांति देती है, वैसे ही मैं भी तुम्हे शांति दूँगा; तुम को यरूशलेम ही मे शांति मिलेगी | यशायाह 66:13


Bible Verse and Quote about Family, Family love, Family problem, Family unity, Family strength, and Family prayer in hindi|


Verse 5: हे बालको, सब बातो मे अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करो, क्यूंकि प्रभु इस से प्प्रसन्न होता है | colossians 3:20 


Verse 6: हे मेरे पुत्र, मेरी आज्ञा को मन, और अपनी माता की शिक्षा को न तज | नीतिवचन 6:20

Bible Verse and Quote about Family, Family love, Family problem, Family unity, Family strength, and Family prayer in hindi|


Verse 7: यदि कोई कहे, “मैं परमेश्वर से प्रेम रखता हूँ” और अपने भाई से बैर रखे तो वह झूठा है, क्यूंकि जो अपने भाई से जिसे उसने देखा है प्रेम नहीं रखता, तो वह परमेश्वर से भी जिसे उसने नहीं देखा प्रेम नहीं रख सकता | 1 यूहना 4:20


Bible Verse and Quote about Family, Family love, Family problem, Family unity, Family strength, and Family prayer in hindi|


Verse 8: मित्र सब समयों मे प्रेम रखता है, और विपत्ति के दिन भाई बन जाता है | नीतिवचन 17:17


Verse 9: हे माता-पितायो, अपने बच्चो को रिस न दिलाओ, परन्तु प्रभु की शिक्षा और चेतावनी देते हुए उनका पालन-पोषण करो| इफिसियों 6:4


Verse 10: लड़के को उसी मार्ग की शिक्षा दे जिसमे उसको चलना चाहिए, और वह बुढ़ापे मे भी उससे न हटेगा | नीतिवचन 22:6


Bible Verse and Quote about Family, Family love, Family problem, Family unity, Family strength, and Family prayer in hindi|


Verse 11: पर यदि कोई अपने की और निज करके अपने घराने की चिन्ता न करे, तो वह विश्वास से मुकर गया है और अविश्वासी से भी बुरा बन गया है | 1 तिमुथियूस 5:8


Verse 12: हम इसलिये प्रेम करते है, की पहले उसने हम से प्रेम किया | 1 यूहना 4:19


Verse 13: देखों, यह क्या ही भली और मनोहर बात है कि भाई लोग आपस मे मिले रहे|भंजन संहिता 133:1


Bible Verse and Quote about Family, Family love, Family problem, Family unity, Family strength, and Family prayer in hindi|


Verse 14: वैस ही हम जो बहुत है, मसीह मे एक दहे होकर आपस में एक दुसरे के अंग है | रोमियो 12:5


Verse 15: हे मेरे पुत्र, यदि तू बुद्धिमान हो, तो मेरा ही मन आनन्दित होगा | नीतिवचन 23:15


Verse 16: अपने घर का अच्छा प्रबन्ध करता हो, और अपने बाल-बच्चो को सारी गंभीरता से अधीन रखता हो | 1 तिमुथियूस 3:4 


Verse 17: मेरे माता पिता ने तो मुझे छोड़ दिया हेई परन्तु यहोवा मुझे सम्भाल लेगा | भजन संहिता 27:10


Bible Verse and Quote about Family, Family love, Family problem, Family unity, Family strength, and Family prayer in hindi|


Verse 18: इस कारण पुरुष अपने माता-पिता को छोड़कर अपनी पत्नी से मिला रहेगा, और वे एक ही तन बने रहेगे | उत्पति 2:24


Bible Verse and Quote about Family, Family love, Family problem, Family unity, Family strength, and Family prayer in hindi|


Verse 19: पर तुम मे से हर अपनी पत्नी से अपने समान प्रेम रखे और पत्नी भी अपने पति का भय माने | इफिसियों 5:33


Bible Verse and Quote about Family, Family love, Family problem, Family unity, Family strength, and Family prayer in hindi|


Verse 20: भली स्त्री अपने पति का मुकुट है, परन्तु जो लज्जा के काम करती वह मानो उसकी हड्डियों के सड़ने का कारण होती है | नीतिवचन 12:4


Bible Verse and Quote about Family, Family love, Family problem, Family unity, Family strength, and Family prayer in hindi|
Verse 21: और ये आज्ञाए जो मैं आज तुझ को सुनाता हूँ वे तेरे मन मे बनी रहे; और तू इन्हें अपने बाल-बच्चो को समझाकर सिखाया करना, और घर मे बैठे, मार्ग पर चलते, लेटते, उठते, इनकी चर्चा किया करना | व्यवस्थाविवरण 6:6-7


Verse 22: क्यूंकि परमेश्वर ने कहा है, ‘अपने पिता और अपनी करना’ और जो कोई पिता या माता को बुरा कहे, वह मार डाला जाए |’ मती 15:4 

 

Verse 23: बुद्धिमान पुत्र से पिता आनन्दित होता है परन्तु मुर्ख अपनी माता को तुच्छ जानता है | नीतिवचन 15:20


Verse 24: परन्तु यहोवा की करुणा उसके डरवैयो पर युग युग और उसका धर्म उनके नाती पोतो पर भी प्रगट होता है | भजन संहिता 103:17


Verse 25: हे मेरे पुत्र, अपने पिता की शिक्षा पर कान लगा, और अपनी माता की शिक्षा को न तज; | नीतिवचन 1:8


Verse 26: अपने पिता और अपनी माता का आदर करना, जैसे कि तेरे परमेश्वर यहोवा ने तुझे आज्ञा दी है, जिससे जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है तू बहुत दिन तक रहने पाए, और तेरा भला हो | व्यवस्थाविवरण 5:16


Verse 27: लालची अपने घराने को दुःख देता है, परन्तु घूस से घृणा करनेवाले जीवित रहता है|नीतिवचन 15:27


Verse 28:  हे पत्नियों, जैस प्रभु मे उचित है, वैसा ही अपने अपने पति के अधीन रहो | colossians 3:19

 

Conclusion: I hope आप सभी को “Bible Verse and Quote about Family, Family love, Family problem, Family unity, Family strength, and Family prayer in hindi|” अच्छा लगा होगा  …Helpfull य  इस से आपको मदत मिली तो हमें कमेंट कर के जरुर बतना | धन्यवाद | may God bless you and your family.

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement