Ad Code

Responsive Advertisement

100+ Prayer bible verse in hindi, Prayer bible quote in hindi, प्रार्थना पर बाइबल छंद:,|

 येशु मसीह के पवित्र नाम में आप सभी को Jaimasih| प्यारे मित्रों में आशा करता हु आपलोग आनन्दित और blessed होगें | आज के आर्टिकल  य लेख मै आप सभी को  “100+ prayer bible quotes  and  Verse  in Hindi, Prayer bible quote in hindi, प्रार्थना पर बाइबल छंद:,| ”  देने वाला हु | जिसे आप अपने daily लाइफ में use कर सकते है क्यूंकि Parmeshwar का वचन जीवित है , और  उनके (परमेश्वर ) बिना हम  कुछ नही कर सकते | आशा है आपसभी लोग इसे पूरा पढ़ेगे और bless होंगे | इसे आप easily किसी भी social media platform मे शेयर का सकते है|


100+ Prayer bible verse in hindi, Prayer bible quote in hindi, प्रार्थना पर बाइबल छंद:,|

 

 

Content

Introduction (परिचय )

Prayer bible verse in hindi

Prayer bible quote in hindi

Prayer bible vachan in hindi

Prayer verse of bible in hindi

Holy bible prayer verse in hindi

Yeshu prayer in hindi

Bible prayer in hindi

Lord’s prayer in hindi

Jesus prayer in hindi

Prayer verse and quote images in hindi

Conclusion


Introduction (परिचय)

मेरे प्यारे मित्रो मै आपको बता दू , Christian जीवन प्राथना का जीवन होना चाहिए |  निरन्तर प्राथना मे समय बिताओ  | believers के लिए प्राथना एक शक्तिशाली हथियार है  | हर बंधन को तोड़ने, हर प्रकार के बीमारियों, मुसीबतों,  टूटे हुए दिल के , चंगाई, पाप को दूर करने, आदि तथा अन्य सभी  के लिए प्राथना करो | प्राथना मे सब कुछ संभव है | हम बाइबिल में देख सकते है की किस प्रकार प्रभु के दासो ने प्राथना के द्वारा बड़े- बड़े काम किया  तथा स्वयं येशु मसीह ने भी प्राथना के द्वारा कितने महान काम किये | इसीलये मै आपसभी से कहना चाहूँगा  निरन्तर प्राथना करते रहो |

100+ Prayer bible verse in hindi, Prayer bible quote in hindi, प्रार्थना पर बाइबल छंद:,|


 

Prayer bible verse in hindi

Quote: तब यदि मेरी प्रजा के लोग जो मेरे कहलाते है, दीन होकर प्राथना करे और मेरे दर्शन के खोजी होकर अपनी बुरी चाल से फिरे, तो मै स्वर्ग मे से सुनकर उनका पाप क्षमा करूँगा और उनके देश को ज्यों का त्यों कर दूँगा | 2 इतिहास 7:14


Quote: यहोवा धन्य है, क्यूंकि उसने मेरी प्राथना को सुना है | भजन संहिता 28:6


Quote: किसी भी बात की चिन्ता मत करो; परन्तु हर एक बात मे तुम्हारे निवेदन, प्राथना और विनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सम्मुख उपस्थित किए जाए | फिलिप्पी 4:6


Quote: सब बातों का अन्त तुरन्त होने वाला है; इसलिये संयमी होकर प्रार्थना के लिये सचेत रहो । 1 पतरस 4:7




Quote: इसी लिये जिस दिन से यह सुना है हम भी तुम्हारे लिये यह प्राथना और विनती करना नहीं छोड़ते की तुम सारे आत्मिक ज्ञान और समझ सहित परमेश्वर की इच्छा की  पहिचान मे परिपूर्ण हो जाओ |  कोलोस्सियन 1:9


Quote: अब मै सब से पहले यह आग्रह करता हूँ की विनती, और प्राथना और निवेदन और धन्यवाद सब मनुष्यों के लिए किये जाए | 1 तीमुथियुस 2:1


Quote: क्योंकि प्रभु की आंखे धमिर्यों पर लगी रहती हैं; और उसके कान उन की बिनती की ओर लगे रहते हैं; परन्तु प्रभु बुराई करने वालों से विमुख रहता है । 1 पतरस 3:12


Prayer bible quote in hindi

Quote: तुम्हारे लिए धन्यावाद करना नहीं छोड़ता, और अपनी प्राथनाओ मे तुम्हे स्मरण किया करता हूँ | इफिसियों 1:16


Quote: मै यहोवा के पास गया, तब उसने मेरी सुन ली, और मुझे पूरी रीति से निर्भय किया |  भजन संहिता 34:4 


Quote: हर समय और हर प्रकार से आत्मा में प्रार्थना; और बिनती करते रहो; और इसी लिये जागते रहो; कि सब पवित्र लोगों के लिये लगातार बिनती किया करो । इफिसियों 6:18

100+ Prayer bible verse in hindi, Prayer bible quote in hindi, प्रार्थना पर बाइबल छंद:,|


Quote: इसलिये मै चाहता हूँ की पुरुष, बिना क्रोध, और विवाद के पवित्र हाथो को उठाकर प्राथना किया करे |  तीमुथियुस 2:8 


Quote: मैं  ने उन मे ऐसा मनुष्य ढूंढाना चाहा जो बाड़े को सुधारे और निमत नाके मे मरे सामने ऐसा खड़ा हो की मुझे उसका नाश न करना पड़े , परन्तु ऐसा कोई न मिला |  यहेजकेल 22:30


Quote: परन्तु मैं तुम से यह कहता हूँ की अपने बैरियों से प्रेम रखो और अपने सतानेवाले के लिए प्राथना करो, | मती 5:44 


Quote: क्योंकि मैं जानता हूं, कि तुम्हारी बिनती के द्वारा; और यीशु मसीह की आत्मा के दान के द्वारा इस का प्रतिफल मेरा उद्धार होगा ।  फिलिप्पियों 1:19


Quote: प्राथना मे लगे रहो, और धन्यवाद के साथ उस मे जागृत रहो | Colossians 4:2

100+ Prayer bible verse in hindi, Prayer bible quote in hindi, प्रार्थना पर बाइबल छंद:,|


Quote: उसी को स्मरण करके सब काम करना, तब वह तेरे लिए सीधा मार्ग निकलेगा |  नीतिवचन 3:6


Quote: फिर वे गतसमनी नमक एक जगह मे आए, और उसने अपनी चेलो से कहा, “यह बैठे रहो, जब तक मै प्राथना करू | मरकुस 14:32


Bible prayer vachan in hindi

Quote:  और विश्वास की प्रार्थना के द्वारा रोगी बच जाएगा और प्रभु उस को उठा कर खड़ा करेगा; और यदि उस ने पाप भी किए हों, तो उन की भी क्षमा हो जाएगी । याकूब 5:15


Quote: यदि हम अपने पापो को मान ले, तो वह हमारे पापो को क्षमा करने और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने मे विश्वासयोग्य और धर्मी है |  1 यहूना1:9


Quote: फिर उसने प्राथना की, तो आकाश से वर्षा हुई, और भूमि फलवन्त हुई | याकूब 5:18


Quote:  क्योंकि; हे सेनाओं के यहोवा; हे इस्राएल के परमेश्वर; तू ने यह कहकर अपने दास पर प्रगट किया है; कि मैं तेरा घर बनाए रखूंगा; इस कारण तेरे दास को तुझ से यह प्रार्थना करने का हियाव हुआ है ।  2 शमूएल 7:27


Quote: इसलिये तुम आपस में एक दूसरे के साम्हने अपने अपने पापों को मान लो; और एक दूसरे के लिये प्रार्थना करो, जिस से चंगे हो जाओ; धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है ।  याकूब 5:16


Quote: उसके पुकराने से पहले ही मैं उनको उतर दूँगा, और उनके मागते ही मैं उनकी सुन लूँगा |  यशायाह 65:24


Quote: क्योंकि परमेश्वर के वचन और प्रार्थना से शुद्ध हो जाती है । 1 तीमुथियुस 4:5

100+ Prayer bible verse in hindi, Prayer bible quote in hindi, प्रार्थना पर बाइबल छंद:,|


Quote: वैसे ही हे पतियों; तुम भी बुद्धिमानी से पत्नियों के साथ जीवन निर्वाह करो और स्त्री को निर्बल पात्र जान कर उसका आदर करो; यह समझ कर कि हम दोनों जीवन के वरदान के वारिस हैं; जिस से तुम्हारी प्रार्थनाएं रुक न जाएं । 1 पतरस 3:7


Prayer verse of bible in hindi

Quote: जब तू प्राथना करे, तो कपटियो के समान न हो, क्यूंकि लोगो को दिखने ले लिए आराधनालयो मे और सड़कों के मोड़ो पर खड़े होकर प्राथना करना उनको अच्छा लगता है, मैं तुम से सच कहता हूँ वे अपने प्रतिफल पा चुके है |  मती 6:5

     

Quote: क्योंकि; हे सेनाओं के यहोवा; हे इस्राएल के परमेश्वर; तू ने यह कहकर अपने दास पर प्रगट किया है; कि मैं तेरा घर बनाए रखूंगा; इस कारण तेरे दास को तुझ से यह प्रार्थना करने का हियाव हुआ है । 2 शमूएल 7:27


Quote: हे यहोवा, मेरी प्रार्थना सुन; और मेरी दोहाई पर कान लगा; मेरा रोना सुनकर शांत न रह! क्योंकि मैं तेरे संग एक परदेशी यात्री की नाईं रहता हूं; और अपने सब पुरखाओं के समान परदेशी हूं । भजन संहिता 39:12


Quote: परन्तु परमेश्वर ने तो सुना है; उसने मेरी प्रार्थना की ओर ध्यान दिया है । भजन संहिता 66:19


Quote: कि तेरी आंख इस भवन की ओर अर्थात इसी स्थान की ओर जिसके विषय तू ने कहा है; कि मेरा नाम वहां रहेगा; रात दिन खुली रहें; और जो प्रार्थना तेरा दास इस स्थान की ओर करे; उसे तू सुन ले । 1 राजा 8:29


Quote: हे यहोवा, भोर को मेरी वाणी तुझे सुनाई देगी; मैं भोर को प्रार्थना करके तेरी बाट जोहूंगा । भजन संहिता 5:3

100+ Prayer bible verse in hindi, Prayer bible quote in hindi, प्रार्थना पर बाइबल छंद:,|



Holy bible prayer verse in hindi

Quote: हे यहोवा परमेश्वर सच्चाई के वचन सुन; मेरी पुकार की ओर ध्यान दे। मेरी प्रार्थना की ओर जो निष्कपट मुंह से निकलती है कान लगा । भजन संहिता 17:1


Quote: उसी को स्मरण करके सब काम करना, तब वह तेरे लिए सीधा मार्ग निकलेगा |  नीतिवचन 3:6


Quote: हे मेरे धर्ममय परमेश्वर; जब मैं पुकारूं तब तू मुझे उत्तर दे; जब मैं सकेती में पड़ा तब तू ने मुझे विस्तार दिया। मुझ पर अनुग्रह कर और मेरी प्रार्थना सुन ले । भजन संहिता 4:1


Quote: मेरी प्रार्थना तुझ तक पहुंचे, मेरे चिल्लाने की ओर कान लगा | भजन संहिता 88:2


Quote: जो अपना कान व्यवस्था सुनने से फेर लेता है; उसकी प्रार्थना घृणित ठहरती है । नीतिवचन 28:9


Quote: हे प्रार्थना के सुनने वाले! सब प्राणी तेरे ही पास आएंगे । भजन संहिता 65:2

100+ Prayer bible verse in hindi, Prayer bible quote in hindi, प्रार्थना पर बाइबल छंद:,|



Yeshu prayer in hindi

 Quote: हे प्रियो, हम आपस मे प्रेम रखे; क्यूंकि प्रेम परमेश्वर से है | जो कोई प्रेम करता है, वह परमेश्वर से जन्मा है और परमेश्वर को जानता है | 1 यूहना 4:7


Quote: मेरे प्रेम के बदले में वे मुझ से विरोध करते हैं; परन्तु मैं तो प्रार्थना में लवलीन रहता हूं । भजन संहिता 104:9


Quote: परन्तु स्वर्गदूत ने उस से कहा; हे जकरयाह; भयभीत न हो क्योंकि तेरी प्रार्थना सुन ली गई है; और तेरी पत्नी इलीशिबा से तेरे लिये एक पुत्र उत्पन्न होगा; और तू उसका नाम यूहन्ना रखना । लूका 1:13


Quote: और संकट के दिन मुझे पुकार; मैं तुझे छोडूंगा, और तू मेरी महिमा करने पाएगा |  भजन संहिता  50 : 15


Quote: ओर वे तुम्हारे लिये प्रार्थना करते हैं; और इसलिये कि तुम पर परमेश्वर का बड़ा ही अनुग्रह है; तुम्हारी लालसा करते रहते हैं । 2 कुरिन्थियों 9:14


Quote: वे विधवाओं के घरों को खा जाते हैं, और दिखाने के लिये बड़ी देर तक प्रार्थना करते रहते हैं; ये अधिक दण्ड पाएंगे । मरकुस 12:40


Quote: परन्तु हम तो प्रार्थना में और वचन की सेवा में लगे रहेंगे । प्रेरितों के काम 6:4


100+ Prayer bible verse in hindi, Prayer bible quote in hindi, प्रार्थना पर बाइबल छंद:,|


Bible prayer vachan in hindi

Quote: उस दिन तुम मुझ से कुछ न पूछोगे, मैं तुम से सच- सच कहता हूँ, यदि पिता से कुछ माँगोगे, तो वह मेरे नाम से तुम्हे देगा |  यूहना16:23


Quote: इसलिये तू मेरी इस प्रजा के लिये प्रार्थना न करना; न कोई इन लोगों के लिये ऊंचे स्वर से बिनती करे; क्योंकि जिस समय ये अपनी विपत्ति के मारे मेरी दोहाई देंगे, तब मैं उनकी न सुनूंगा । यिर्मयाह 11:14


Quote: दुष्ट लोगों के बलिदान से यहोवा धृणा करता है; परन्तु वह सीधे लोगों की प्रार्थना से प्रसन्न होता है । नीतिवचन 15:8


Quote: हे यहोवा मेरी प्रार्थना की ओर कान लगा; और मेरे गिड़गिड़ाने को ध्यान से सुन । भजन संहिता 86:6


Quote: हे हमारे परमेश्वर; अपने दास की प्रार्थना और गिड़गड़ाहट सुनकर; अपने उजड़े हुए पवित्र स्थान पर अपने मुख का प्रकाश चमका; हे प्रभु, अपने नाम के निमित्त यह कर । दानिय्येल 9:17


Quote: हे भाइयो; मेरे मन की अभिलाषा और उन के लिये परमेश्वर से मेरी प्रार्थना है; कि वे उद्धार पाएं । रोमियो 10:1


Quote: हे परमेश्वर, जब मैं तेरी दोहाई दूं; तब मेरी सुन; शत्रु के उपजाए हुए भय के समय मेरे प्राण की रक्षा कर । भजन संहिता 64:1


Quote: हे मेरे परमेश्वर यहोवा; अपने दास की प्रार्थना और गिड़गिड़ाहट की ओर ध्यान दे और मेरी पुकार और यह प्रार्थना सुन; जो मैं तेरे साम्हने कर रहा हूँ । 2 इतिहास 6:19


Quote: हे परमेश्वर, मेरी प्रार्थना सुन ले; मेरे मुंह के वचनों की ओर कान लगा । भजन संहिता 54:2


Quote: उठो, प्रार्थना करो, कि परीक्षा में न पड़ो । लूका 22:46

100+ Prayer bible verse in hindi, Prayer bible quote in hindi, प्रार्थना पर बाइबल छंद:,|



Lords prayer quote in hindi

Quote: औरतुम भी मिलकर प्रार्थना के द्वारा हमारी सहायता करोगे; कि जो वरदान बहुतों के द्वारा हमें मिला; उसके कारण बहुत लोग हमारी ओर से धन्यवाद करें । 2 कुरिन्थियों 1:11

Quotes: तब वह प्रार्थना से उठा और अपने चेलों के पास आकर उन्हें उदासी के मारे सोता पाया; और उन से कहा; क्यों सोते हो?  लुका 22:45

Quote: जब तुम मेरी ओर हाथ फैलाओ; तब मैं तुम से मुंह फेर लूंगा; तुम कितनी ही प्रार्थना क्यों न करो; तौभी मैं तुम्हारी न सुनूंगा; क्योंकि तुम्हारे हाथ खून से भरे हैं । यशायाह 1:15

Quote: हे यहोवा, मेरी प्रार्थना सुन; मेरी दोहाई तुझ तक पहुंचे | भजन संहिता 102:1

Quote: हे प्रार्थना को सुनने वाले, सब प्राणी तेरे ही पास आएंगे । भजन संहिता 65:2

Quote: आशा मे आनन्दित रहो; क्लेश मे स्थिर रहो; प्रार्थना मे नित्य लगे रहो । रोमियो 12:12


100+ Prayer bible verse in hindi, Prayer bible quote in hindi, प्रार्थना पर बाइबल छंद:,|


Jesus prayer verse in hindi

Quote: तौभी हे मेरे परमेश्वर यहोवा! अपने दास की प्रार्थना और गिड़गिड़ाहट की ओर कान लगाकर; मेरी चिल्लाहट और यह प्रार्थना सुन! जो मैं आज तेरे साम्हने कर रहा हूँ | 1 राजा 8:28


Quote: जब वे रोगी थे तब तो मैं टाट पहिने रहा; और उपवास कर करके दु:ख उठाता रहा; और मेरी प्रार्थना का फल मेरी गोद में लौट आया । भजन संहिता 35:13


Quote: परन्तु हे यहोवा, मेरी प्रार्थना तो तेरी प्रसन्नता के समय में हो रही है; हे परमेश्वर अपनी करूणा की बहुतायात से; और बचाने की अपनी सच्ची प्रतिज्ञा के अनुसार मेरी सुन ले । भजन संहिता 69:13


Quote: धर्मी मुझ को मारे तो यह कृपा मानी जाएगी; और वह मुझे ताड़ना दे; तो यह मेरे सिर पर का तेल ठहरेगा; मेरा सिर उस से इन्कार न करेगा। लोगों के बुरे काम करने पर भी मैं प्रार्थना में लवलीन रहूंगा भजन संहिता 141:5


Quote: सो बन्दीगृह में पतरस की रखवाली हो रही थी; परन्तु कलीसिया उसके लिये लौ लगाकर परमेश्वर से प्रार्थना कर रही थी । प्रेरितों के काम 12:5


Quote: क्योंकि मैं जानता हूं, कि तुम्हारी बिनती के द्वारा; और यीशु मसीह की आत्मा के दान के द्वारा इस का प्रतिफल मेरा उद्धार होगा ।   फिलिप्पियों 1:19


Conclusion:मेरे प्यारे मित्रो, I hope आप सभी को “100+prayer bible verse and quote in Hindi, Prayer bible quote in hindi, प्रार्थना पर बाइबल छंद:,|” अच्छा लगा होगा| मुझे  प्लीज कमेंट सेक्शन मे जरुरु बताइएगा| धन्यवाद | प्रभु आप सभी को ढेर सारा आशीष दे |

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement