Bible verse and quote about life in hindi, life bible verse with image in hindi, जीवन के बारे मे बाइबल की आयतें |
प्यारे मित्रो परमेश्वर पिता ने ऐसा प्रेम अनमोल किया कि हमें पापो से बचने के लिए अपने एकलौते पुत्र को दिया | हमारा जीवन प्रभु के लिए मूल्यवान है | आज हम अपने आप को जीवन के मालिक कहते है, अपनी इच्छा अनुसार जीवन यापन करते है | लेकिन बाइबल बताती है की तुम अपने नहीं हो, तुम चुने हुए हो, तुम्हे ख़रीदा गया है, इतना ही नहीं पर बाइबल यह भी बताती है की तुम्हारा शरीर प्रभु का है | मित्रो आज हमें प्रभु अद्भुत तरीके से प्रयोग करना चाहता है, लेकिन इसके लिए हमें अपना जीवन प्रभु को समर्पण करना होगा | जीवन मे प्रथम स्थान प्रभु को देना होगा | आशा है आप मेरे बातो को समझ रहे है , इसलिये अपना जीवन प्रभु को दे और प्रभु को अपने जीवन मे काम करने का मोका दीजिये |
![]() |
बाइबल verse for लाइफ |
Verse 2: क्यूंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नष्ट न हो, परन्तु अनंत जीवन पाए | यूहना 3:16
![]() |
life bible verse |
Verse 3: वह थके हुए को बल देता है और शक्तिहीन को बहुत सामर्थ देता है | यशायाह 40:29
Verse 4: हे यहोवा, मैं जान गया हूँ कि मनुष्य का जीवन उसके वश मे नही है, मनुष्य चलते तो है, परन्तु उसके डग उसके अधीन नहीं है | Jeremiah 10:23
![]() |
बाइबिल verse for लाइफ |
Verse 5: इस संसार के सदृश्य न बनो; परन्तु तुम्हारे मन के नए हो जाने से तुम्हार चाल चलना भी बदलता जाए | रोमियो 12:2
Verse 6: येशु ने कहा जीवन की रोटी मैं हूँ; जो मरे पास आता है वह कभी भूखा न होगा, और जो मुझ पर विश्वास करता है वह कभी प्यासा न होगा | यूहना 6:35
![]() |
bible verse for life |
Verse 7: हर एक बात का एक अवसर और प्रत्येक काम का, जो आकाश के निचे होता है, एक समान है | सभोपदेशक 3:1
Verse 8: तुम जगत के ज्योति हो | जो नगर पहाड़ पर बसा हुआ है वह छिप नहीं सकता | मती 5:14
![]() |
लाइफ बाइबल verse |
Read more: 200+Motivation bible verse and quote in Hindi, बाइबल का अनमोल वचन |
Verse 9: चोर किसी और काम के लिये नहीं परन्तु केवल चोरी करने और घात करने और नष्ट करने को आता है। मैं इसलिये आया कि वे जीवन पाएं, और बहुतायत से पाएं | यूहन्ना 10:10
Verse 10: सब से मिल मिलाप रखो, और पवित्रता के खोजी हो जिसके बिना कोई प्रभु को कदापि न देखेगा | इब्राहनियो 12:14
Verse 11: जो शिक्षा पर चलता, वह जीवन के लिए होता है, परन्तु जो डांट से मुंह मोड़ता वह भटकता है | नीतिवचन 10:17
Verse 12: क्यूंकि मेरे लिए जीवित रहना मसीह है, और मर जाना लाभ है | फिलिप्पी 1:21
Verse 13: सुख के दिन सुख मान, और दुःख के दिन मे सोच; क्यूंकि परमेश्वर ने दोनों को एक ही संग रखा है, जिससे मनुष्य अपने बाद होनेवाली किसी बात को न समझ सके | सभोपदेशक 7:14
Verse 14: इसलिये मैं तुम से कहता हूँ कि अपने प्राण के लिए यह चिन्ता न करना कि हम क्या खाएँगे और क्या पिएंगे; और न अपने शरीर के लिये की क्या पहनेंगे | क्या प्राण भोजन से, और शरीर वस्त्र से बढ़कर नही? मती 6:25
Verse 15: क्यूंकि तुम दाम देखकर मोल लिए गए हो, इसलिये अपनी देह के द्वारा परमेश्वर की महिमा करो | 1 कोरिन्थीयो 6:20
Verse 16: तू मुझे जीवन का रास्ता दिखाएगा; तेरे निकट आनन्द की भरपूरी है, तेरे दाहिने हाथ में सुख सर्वदा बना रहता है॥ भजन संहिता 16:11
Verse 17: यहोवा सारी विपति से तेरी रक्षा करेगा; वह तेरी प्राण कि रक्षा करेगा | यहोवा तेरे आने जाने मे तेरी रक्षा अब से लेकर सदा तक करता रहेगा | भजन संहिता 121: 7-8
Verse 18: चाहे मैं घोर अंधकार से भरी हुई तराई मे होकर चालू, तोभी हानि से न डरूंगा; क्यूंकि यु मेरे साथ रहता है; तेरे सोंटे और तेरे लाठी से मुझे शांति मिलती है| भजन संहिता 23:4
Verse 19: इसलिये ध्यान से देखो; की कैसे चाल चलते हो: निर्बुद्धियो के समान नहीं पर बुद्धिमानो के समान चलो | अवसर को बहुमूल्य समझो, क्यूंकि दिन बुरे है | इफिसियों 5:15-16
Verse 20: क्यूंकि यहोवा की यह वाणी है, की जो कल्पनाए मैं तुम्हारे विषय करता है उन्हें मैं जनता हूँ, वे हानि कि नहीं, वरन कुशल ही की है, और अन्त मे तुम्हारी आशा पूरी करूँगा | Jeremiah 29:11
Verse 21: और यह भी जानते हैं, कि परमेश्वर का पुत्र आ गया है और उस ने हमें समझ दी है, कि हम उस सच्चे को पहचानें, और हम उस में जो सत्य है, अर्थात उसके पुत्र यीशु मसीह में रहते हैं: सच्चा परमेश्वर और अनन्त जीवन यही है। 1 यूहन्ना 5:20
Verse 22: जब तू जल मे होकर जाए, मैं तेरे संग संग रहूँगा और जब तू नदीयो मे होकर चले, तब वे तुझे न डूबा सकेगी, जब तू आग मे चले तब तुझे आंच न लगेगी, और उसकी लों तुझे न जला सकेगी | यशायाह 43:2
दोस्तों मैं उमीद करता हूँ आप अपने लाइफ को लेकर serious है, और अपने जीवन को प्रभु मे समर्पण करना चाहते है, हो सकता है जीवन के इस journey मे कई सारी मुसीबते या कठिनाई आए, लेकिन मेरा इस बात को हमेशा याद करना, प्रभु हमेशा आप से प्रेम करता है, आपका लाइफ प्रभु के लिए मूल्यवान है| इसलिये अन्त मे एक ही बात कहना चाहूँगा जीवन के हरेक situation निरन्तर प्राथना करे और जीवन पाए या हुए हरेक चीजों के लिए प्रभु को धन्यवाद करे| Amen
Verse 13: सुख के दिन सुख मान, और दुःख के दिन मे सोच; क्यूंकि परमेश्वर ने दोनों को एक ही संग रखा है, जिससे मनुष्य अपने बाद होनेवाली किसी बात को न समझ सके | सभोपदेशक 7:14
Verse 14: इसलिये मैं तुम से कहता हूँ कि अपने प्राण के लिए यह चिन्ता न करना कि हम क्या खाएँगे और क्या पिएंगे; और न अपने शरीर के लिये की क्या पहनेंगे | क्या प्राण भोजन से, और शरीर वस्त्र से बढ़कर नही? मती 6:25
Verse 15: क्यूंकि तुम दाम देखकर मोल लिए गए हो, इसलिये अपनी देह के द्वारा परमेश्वर की महिमा करो | 1 कोरिन्थीयो 6:20
![]() |
जीवन के बारे मे बाइबल की आयते |
Verse 16: तू मुझे जीवन का रास्ता दिखाएगा; तेरे निकट आनन्द की भरपूरी है, तेरे दाहिने हाथ में सुख सर्वदा बना रहता है॥ भजन संहिता 16:11
Verse 17: यहोवा सारी विपति से तेरी रक्षा करेगा; वह तेरी प्राण कि रक्षा करेगा | यहोवा तेरे आने जाने मे तेरी रक्षा अब से लेकर सदा तक करता रहेगा | भजन संहिता 121: 7-8
Verse 18: चाहे मैं घोर अंधकार से भरी हुई तराई मे होकर चालू, तोभी हानि से न डरूंगा; क्यूंकि यु मेरे साथ रहता है; तेरे सोंटे और तेरे लाठी से मुझे शांति मिलती है| भजन संहिता 23:4
Verse 19: इसलिये ध्यान से देखो; की कैसे चाल चलते हो: निर्बुद्धियो के समान नहीं पर बुद्धिमानो के समान चलो | अवसर को बहुमूल्य समझो, क्यूंकि दिन बुरे है | इफिसियों 5:15-16
Verse 20: क्यूंकि यहोवा की यह वाणी है, की जो कल्पनाए मैं तुम्हारे विषय करता है उन्हें मैं जनता हूँ, वे हानि कि नहीं, वरन कुशल ही की है, और अन्त मे तुम्हारी आशा पूरी करूँगा | Jeremiah 29:11
![]() |
bible verse for life |
Verse 21: और यह भी जानते हैं, कि परमेश्वर का पुत्र आ गया है और उस ने हमें समझ दी है, कि हम उस सच्चे को पहचानें, और हम उस में जो सत्य है, अर्थात उसके पुत्र यीशु मसीह में रहते हैं: सच्चा परमेश्वर और अनन्त जीवन यही है। 1 यूहन्ना 5:20
Verse 22: जब तू जल मे होकर जाए, मैं तेरे संग संग रहूँगा और जब तू नदीयो मे होकर चले, तब वे तुझे न डूबा सकेगी, जब तू आग मे चले तब तुझे आंच न लगेगी, और उसकी लों तुझे न जला सकेगी | यशायाह 43:2
![]() |
life bible verse |
दोस्तों मैं उमीद करता हूँ आप अपने लाइफ को लेकर serious है, और अपने जीवन को प्रभु मे समर्पण करना चाहते है, हो सकता है जीवन के इस journey मे कई सारी मुसीबते या कठिनाई आए, लेकिन मेरा इस बात को हमेशा याद करना, प्रभु हमेशा आप से प्रेम करता है, आपका लाइफ प्रभु के लिए मूल्यवान है| इसलिये अन्त मे एक ही बात कहना चाहूँगा जीवन के हरेक situation निरन्तर प्राथना करे और जीवन पाए या हुए हरेक चीजों के लिए प्रभु को धन्यवाद करे| Amen
Conclusion: I hope आप सभी को “Bible verse and quote about life in hindi, life bible verse with image in hindi, जीवन के बारे मे बाइबल की आयतें |” अच्छा लगा होगा| if it really being helpful to you, please tell me in the comment section. stay well and work hard, may god bless you.
0 Comments